परमपिता
परमात्मा ज्ञान - स्वरूप होने के कारण ज्ञान का भंडार है. समग्र संसार के
कल्याण के लिए वह परमात्मा ज्ञान को बाँटता है. वह दाता होने के कारण सदा कुछ न कुछ देता ही रहता है, बांटता
ही रहता है.
इसलिए हम सदा उस पिता के निकट बैठ कर उसका गुणगान करें. इस आश्य को
ऋग्वेद तथा सामवेद के मन्त्रों में इस प्रकार स्पष्ट किया गया है –
मंहिष्ठाय गायत
ऋताव्ने ब्रहते शुक्रशोचिष द्य उपस्तुतासो अग्नये||ऋग्वेद ८.१०३.८,सामवेद १०७||
प्रभु ज्ञान - स्वरूप ५५ वेद में आदर्श स्त्री
शिक्षा ऋग्वेद तथा सामवेद में आये इस मन्त्र ने प्रभु की कुछ गुणों के आधार पर
अवस्था तथा उसके कुछ गुणों के माध्यम से हमें इस प्रकार उपदेश करते हुए कहा है कि
हमारा यह प्रभु ज्ञान स्वरूप है.
वेद का समग्र ज्ञान देने वाला वह प्रभु ज्ञान - स्वरूप होगा ,
यह तो निश्चित ही है.
प्रभु ने सदा ही ज्ञान का भंडारी होने के कारण सब के कल्याण के लिए ज्ञान
को बांटने का कार्य किया है. इसलिए
ही उस प्रभु ने सृष्टि के आरम्भ में ही समग्र सृष्टि के लोगों को ज्ञानी बनाने के
लिए, अपने सब कामों में मानव को पारंगत बनाने के लिए वेद रुपी अपने ज्ञान
को चार महान् ऋषियों को दिया. इन
चार ऋषियों ने इन वेद के उपदेश को प्राणी मात्र तक पहुंचाया, जो
आज भी निरंतर चल रहा है. इस
लिए ही हमारा यह प्रभु ज्ञान स्वरूप कहा गया है. मन्त्र उस प्रभु का गुणगान करते हुए आगे उपदेश कर रहा है कि ज्ञान
स्वरूप होने के कारण वह प्रभु हमारा सब से बड़ा नेता है. वह केवल नेता ही
नहीं है अपितु सबसे बड़ा नेता है.
नेता किसे कहा जाता है? ज्ञान के क्षेत्र में जो सब से अधिक
ग्यानी हो, उसे हम नेता कहते हैं. व्यापार के
क्षेत्र में हम उसे नेता बनाते हैं, जो व्यापार सम्बन्धी सर्वाधिक ज्ञान
रखता हो, इस प्रकार ही हम अन्य क्षेत्रों में भी अपना नेता चुनते हैं, जो
समय समय पर हमारा मार्ग दर्शन करता रहता है. परम पिता परमात्मा तो सदा ही हमारा मार्ग दर्शन करता रहता है,
जिस प्रकार पिता अपनी संतान को मार्ग दर्शन करता है, उसे
अपनी अंगुली दे कर साथ ले जाता है, इस प्रकार ही वह परमात्मा हमें मार्ग
दिखाता है, इस कारण वह हमारा सब से बड़ा नेता है. प्रभु दाता है
मंत्र अपने
उपदेश में आगे कह रहा है कि प्रभु दाता है. जो व्यक्ति गरीबों की सहायता करता है, उसे दाता
कहते हैं, देने वाला कहते हैं.
प्रभु तो सदा ही देने वाला है. हमें कुछ न कुछ देता ही रहता है. हमारे भरण - पौषण के लिए उस प्रभु ने यह वनस्पतियाँ पैदा की हैं,
फल फूल पैदा किये हैं.
अनेक प्रकार की औषध हमारे स्वास्थ्य को उतम रखने के लिए इस भूमि पर
अवतरित की हैं. हमारे
रक्त में लाल कण इन ओषध से ही बनते हैं तथा रक्त भी इन्हीं से ही बनाता है. प्रभु ने हमारे
ऊपर इतनी दया की है तो वह दाता तो है ही. इसलिए ही मन्त्र ने प्रभु को दाता कहा है. प्रभु सत्य
स्वरूप है ५६ वेद में आदर्श स्त्री शिक्षा मन्त्र आगे प्रभु को सत्य स्वरूप कहता
है. संसार के
सब सत्यों का उद्गम उस प्रभु से ही होता है. आज यदि हमारे नगर में कोई व्यक्ति सदा सत्य का आचरण करता है तो उसे
बड़े आदर की दृष्टि से देखते हैं.
प्रभु के तो सब क्रिया कलाप ही सत्य के आधार पर होते हैं, इसलिए
उसे हम सत्य स्वरूप जानते व मानते हैं. प्रभु महान् है जिस व्यक्ति में जिस विषय पर कुछ विशेष गुण होते हैं ,
उसे उस विषय की महानता प्राप्त होती है तथा उस विषय पर कोई भी समस्या
आने पर हम उसके पास जा कर अपनी समस्या का समाधान खोजते हैं. प्रभु के पास तो
सब विषयों की विशेषता प्राप्त है हम अपनी किसी प्रकार की भी समस्या का समाधान
प्रभु से प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए
मन्त्र ने प्रभु को महान् कहा है.
प्रभु तेजस्वी है मन्त्र ने अपने अंतिम भाग में प्रभु को तेजस्वी कहा
है. सब
प्रकार के तेज उस प्रभु में विद्यमान हैं. तेजस्वी उसे ही कहा जाता है जो अपने किसी विषय का विशेषज्ञ हो तथा
आने वाले लोगों की उस विषय सम्बन्धी समस्याओं का तत्काल समाधान देने वाला हो.
परमपिता
परमात्मा तो सब विषयों का समाधान करने वाले हैं. हमारी कोई भी तथा किसी
प्रकार की भी समस्या हो, जब हम उसकी गोद में जा कर बैठते हैं,
उसकी चरणधूलि को प्राप्त करते हैं तो हमारी जटिल से जटिल समस्या का
समाधान वह प्रभु तत्काल कर देते हैं. इसलिए ही उस प्रभु को तेजस्वी कहा गया है. प्रभु के अनेक
गुणों में से यह जो कुछ गुणों का वर्णन किया गया है, उसके इन
गुणों के कारण ही हम उसे प्रभु कहते हैं, परमात्मा कहते
हैं. उस
परमात्मा को स्मरण करना हम सब का परम धर्म है, परम
कर्तव्य है. इसलिए
अंत में मंत्र उपदेश कर रहा है कि प्रभु के भक्त हे मानव! प्रभु के चरणों में रहने
वाले हे प्रभु भक्त स्त्री तथा पुरुषो ! आओ प्रभु के निकट आओ, उसके
निकट आकर अपना आसन लगाओ. इस
आसन पर बैठकर प्रभु के गुणों का बड़ी ही मीठी वाणी से गान करो. जब हम प्रभु के
गुणों का गान करेंगे तो निश्चय ही वह प्रभु हम से प्रसन्न होगा तथा हमें आशीर्वाद देगा. प्रभु का
आशीर्वाद प्राप्त कर हम निश्चय ही अपने जीवन को सफल बनाने का अवसर प्राप्त करेंगे. ५७ वेद में
आदर्श स्त्री शिक्षा इसलिए भी स्वाध्याय की उतम शिक्षा की आवश्यकता होती है अत: हम
नित्य प्रभु के दिए ज्ञान, वेद का स्वाध्याय करें.
डॉ अशोक आर्य
No comments:
Post a Comment